Service Single

सिंह राशी के महिलाओं का जीवन फल

आप की जन्म कुंडली में किसी भी भाव में चंद्रमा 5 अंक के साथ लिखा है , तो आप की जन्म राशी सिंह है। आप का नाम म , मा , मू , मे ,मो , ली ,ट, टा , दू , या टे से आरम्भ होता है , तो आप की राशी नाम के आधार पर सिंह है। आप की राशी , राशी चक्र की पांचवे नम्बर की राशी है | आप की राशी के स्वामी ग्रह हैं सूर्य। ज्योतिष में सूर्य देव को राजा माना गया है। ये पुरूष प्रकृति के राजसी ग्रह हैं | आप की राशी का चिन्ह है सिंह | यही कारण है कि आप के स्वभाव में वनराज सिंह की झलक पाई जाती है ।
नैतृत्व करने की भावना आप में जन्म जात होती है | आप प्रबल आत्म विश्वासी होती हैं | किसी भी समूह में , समाज में , या राजनीति में नैतृत्व करने का अवसर प्राप्त होने पर आप अपनी नैतृत्व करने की प्रतीभा का सफल प्रदर्शन करती हैं | सामान्यता सिंह राशी की महिलाएं शरीरिक दृष्टी से मजबूत कद्काठी की होती हैं । स्वभाव में राजसी झलक होते हुए भी चेहरे पर एक विशिष्ट प्रकार की कोमलता पाई जाती है । स्वास्थ्य की दृष्टी से पेट से सम्बन्धित रोग , पैरों की समस्याएं , और गर्भाशय से सम्बन्धित रोग कष्ट कारक हो सकते हैं | इस सम्बन्ध में सावधानी रखनी चाहिये ।
आप को विवाहित जीवन में बहुत सोच समझकर व्यवहार करना चाहिये | आप के स्वभाव में हल्का सा चिड़चिड़ापन सदैव मौजूद रहता है । आप के स्वभाव की यह कमजोरी परिवार में समस्या न बन जाय , इस बात का ध्यान रखना चाहिये | यह आप के हित में है । विवाहित जीवन में थोड़ी सी भी स्थिती विपरीत होने पर आप को बहुत शांति से काम लेना चाहिये | स्वयं पर किसी का नियन्त्रण स्वीकार करना आप के स्वभाव में ही नहीं है । इस भावना पर नियन्त्रण करना आप के हित में रहेगा | इस स्वभाव के कारण आप का परिवार के सदस्यों के साथ स्नेह पूर्ण ताल मेल नहीं बन पायेगा । आप का यह स्वभाव परिवार में हसी खुशी का वातावरण बनाने में बाधक बन सकता हैं , अत: आप को इस बारे में बहुत सावधान रहना चाहिये | घर का वातावरण सुख शांतीमय बनाये रखने के लिये यह बहुत आवश्यक है । विवाहित जीवन में काम सुख की संतुष्टि आप के लिये आवश्यक है । इसकी उपेक्षा , या असंतुष्टि आप को शरीरिक मानसिक रूप से अशांत कर सकती है । इस सम्बन्ध में प्रकृति के विपरीत चलना आप के हित में नहीं है । आप को इस बात का ध्यान रखना चाहिये । सामाजिक जीवन में आप का अपना विशेष प्रभाव रहता है |
आप बहुत उर्जावान हैं , और अपने प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त करने की चाह आप के स्वभाव में है । आप शरीरिक श्रम वाले कार्यो की अप्रेक्षा मानसिक श्रम वाले कार्यो को अधिक कुशलता से करती है । नैतृत्व का गुण जन्म जात होने के कारण , व्यापार , प्रबन्धन , उद्योग , प्रचार-प्रसार , और फैशन से जुड़े कार्य क्षेत्रों में आप अधिक सफल हो सकती है ।

  • जीवन के सभी क्षैत्रों में समान रूप से सफलता पाने के लिये आप को नियमित रूप से सूर्य उपासना करनी चाहिये । सूर्योदय के समय सूर्य को अर्ध्य प्रदान करना बहुत शुभ फलदायी रहता है । आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ , या किसी सूर्य मंत्र का जप करना बहुत शुभ फलदायी रहता है |
  • मंगल आप के लिये बाधा कारक ग्रह बनते हैं , इसलिये मंगलवार को महत्वपूर्ण कार्य को प्रारम्भ करने से बचना हितकर रहता है ।
  • आत्म विश्वास बनाये रखने का प्रयास करना चाहिये | अति आत्म विश्वास से बचना हितकर रहता है । अकारण दूसरों को निर्देशित या नियन्त्रण करने का प्रयास नहीं करे , यह आप के ही हित में रहेगा ।

ज्योतिषीय आधार पर सिंह राशी की महिलाओं का यह सामान्य जीवन फल है । व्यक्तिगत रूप से ग्रहस्थिती के अनुसार फलों में परिवर्तन संभव है | आप के सफल और आनन्दमय्‌ जीवन के लिये प्रार्थना करता हूँ।

शुभम्
SEND